‘डोंट मिस अ बीट’ मैराथन में सैकड़ों लोगों ने हार्ट की सेहत और बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हिस्सा लिया।
उदयपुरः पारस हेल्थ उदयपुर ने वर्ल्ड हार्ट डे 2025 को जोश और उत्साह से मनाया। 28 सितंबर को “डोंट मिस अ बीट” थीम पर आधारित मैराथन आयोजित की गई। इसमें शहर भर से सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में छात्र, कामकाजी लोग, बुजुर्ग और स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। मैराथन की शुरुआत हॉस्पिटल कैंपस से हुई और यह शहर के एक तय रूट पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हार्ट की सेहत के बारे में जागरूकता फैलाना और हार्ट की बीमारियों से बचाव के महत्व को समझाना था।
दुनियाभर में हार्ट की बीमारियां अभी भी मौत का सबसे बड़ा कारण हैं। यह लगभग 32% कुल मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। इनमें से 85% मौतें हार्ट अटैक और स्ट्रोक के कारण होती हैं। पारस हेल्थ उदयपुर की मैराथन एक समय पर दी गई चेतावनी थी कि हमें अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव, बीमारियों की समय पर पहचान और समुदाय की भागीदारी के ज़रिए हार्ट की बीमारियों का खतरा कम करना चाहिए।
समुदाय की ज़बरदस्त भागीदारी पर खुशी जताते हुए डॉ. अमित खंडेलवाल, डॉयरेक्टर एवं HOD, कार्डियोलॉजी (इंटरवेंशनल), पारस हेल्थ उदयपुर ने कहा, “मैराथन में लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी यह साफ दिखाती है कि अब लोग अपनी सेहत को लेकर सक्रिय कदम उठाने के लिए तैयार हैं। इस पहल ने यह बात फिर से साबित की है कि रोज़ाना एक्सरसाइज, धूम्रपान छोड़ना और नियमित जांच जैसे छोटे-छोटे बदलाव हार्ट की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम कर सकते हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एक नेक मकसद के लिए एक साथ देखकर दिल को बहुत खुशी हुई।”
डॉ प्रसून कुमार, फैसिलिटी डायरेक्टर, पारस हेल्थ उदयपुर ने कहा, “इस मैराथन की सफलता यह दिखाती है कि हमारा समुदाय अब हार्ट की सेहत को लेकर पहले से ज़्यादा जागरूक और प्रतिबद्ध हो रहा है। पारस हेल्थ में हमें गर्व है कि हम ऐसे आयोजनों की पहल करते हैं जो लोगों को एक बेहतर और स्वस्थ भविष्य के लिए एकजुट करते हैं। ऐसे आयोजन हमें यह याद दिलाते हैं कि बचाव की शुरुआत जागरूकता और सही कदमों से होती है। हम सभी प्रतिभागियों, वॉलंटियर्स और अपनी मेडिकल टीम का धन्यवाद करते हैं, क्योंकि उनकी वजह से यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा।”
“डोंट मिस अ बीट” मैराथन ने शारीरिक गतिविधि, एक्सपर्ट डॉक्टरों की सलाह और समुदाय की भागीदारी को एक साथ जोड़कर यह दिखाया कि पारस हेल्थ उदयपुर आम जनता और हेल्थकेयर सिस्टम के बीच की दूरी को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का समापन अलग-अलग श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कार देने, हार्ट की सेहत पर शैक्षिक सामग्री बांटने और इंटरएक्टिव सेशन्स के साथ हुआ, जहाँ डॉक्टरों ने दिल की बीमारी से बचाव को लेकर लोगों के सवालों के जवाब दिए। पारस हेल्थ दिल की सेहत को लेकर जागरूकता फैलाने और लोगों को रोज़ाना हार्ट हेल्थ को प्राथमिकता देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.