24 News update मावली, 5 जुलाई। नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ कार्यालय परिसर में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल पालीवाल एवं विशिष्ट अतिथि रोशन लाल सुथार मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया के निर्देशन में तथा चेयरमैन मंजु देवी के स्वागत उद्बोधन के साथ किया गया।
जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
शिविर में राजस्व, शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, जलदाय, वन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
राजस्व विभाग से तहसीलदार भंवरलाल मीणा, पटवारी पूर्वा व भूपेन्द्र सिंह, ईओ छैल कंवर चारण, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद सुथार, यूसीईईओ राजेन्द्र कंवर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर पूजा पाटीदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनें भी उपस्थित रहीं।
कृषि विभाग ने किसानों को दी योजनाओं की जानकारी
कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम रैगर ने बताया कि फार्म पॉन्ड योजना में 73500 रुपये की स्वीकृति गोवर्धनलाल बंजारा को तथा सिंचाई पाइपलाइन योजना में 18000 रुपये की स्वीकृति मोहनलाल कुमावत को जारी की गई। किसानों को डीबीटी योजना की जानकारी भी दी गई।
चिकित्सा और अन्य विभागों की भी भागीदारी
चिकित्सा विभाग से एएनएम खुर्शिदा व डॉ. अक्षय कुमार, वन विभाग से सुरेश चन्द्र शर्मा, जलदाय विभाग से गणेशलाल कुमावत, राशन डीलर सुशीला देवी, गोपाल दास, यश बंसल, सुरेश बुनकर समेत अन्य कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे।
शिविर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

