Site icon 24 News Update

29 साल बाद साकार हुआ भाइयों का सपना, राजस्व रिकॉर्ड में हुआ भूमि विभाजन

Advertisements

24 News Update सलूंबर। राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक प्रदेशभर में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में सराड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाल सराड़ा में आयोजित शिविर में वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कर एक परिवार की खुशी लौटा दी गई।

ग्राम पाल सराड़ा निवासी दला, वाला एवं भीमा तथा उनके अन्य सहखातेदारों की खातेदारी कृषि भूमि वर्षों से बंटी हुई थी, लेकिन राजस्व रिकॉर्ड, विशेषकर जमाबंदी में इसका उल्लेख नहीं था। भाइयों के बीच लंबे समय से आपसी सहमति नहीं बनने के कारण यह कार्य रुका हुआ था।

शिविर के दौरान तहसीलदार सराड़ा, आस्थारानी बामनिया की उपस्थिति में तीनों भाइयों को समझाइश दी गई। तहसीलदार की पहल पर सभी भाइयों और सहखातेदारों ने आपसी सहमति से राजस्व रिकॉर्ड में भूमि विभाजन करवाया।

करीब 29 वर्षों से लंबित यह मामला सुलझने पर सभी भाइयों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राजस्व विभाग का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी शिविर की कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविर आमजन की जमीनी समस्याओं का समाधान करने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

Exit mobile version