24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। गुरूवार को राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ब्लांक निम्बाहैडा ने पंचायतीराज विभाग द्वाराबार-बार दस्तावेज सत्यापन करवाया जा रहा और अन्य दमनात्मक कार्यवाहियो के विरोध मे पुकार सप्ताह के द्वितीय दिन मुख्यमंत्री को राखियां व मागो के सम्बन्ध मे पुकार दस्तावेजमहिला कर्मचारियों द्वारा भेजे गये।
राखी और पुंकार दस्तावेज भेजने वालो में शमा बी,टीना कच्छावा,संगीता जाट,शहनांज बानो,कौशल्याशर्मा,ज्योति अग्रवाल,पुजा जायसवाल,प्रीति जैन,सुलोचनादेवी, कलां धाकड, प्रेमलता डांगी, कान्ता कुवंर,पायल आगार,नीलम शर्मासहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवलाल सुथार ने बताया की पुकारसप्ताह के तहत कल 08.अगस्त को विधायक को पुकार दस्तावेज की प्रति एवं गुलाब का फुल देकर न्याय (केडर रिव्यु/स्वतंत्र कार्य-विभाजन)की गुहार की जायेगी ।
पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने पुकार सप्ताह के द्वितीय दिन मुख्यमंत्री महोदय को भेजी राखियां व पुकार दस्तावेज

Advertisements
