24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गामड़ा ब्राह्मणिया के खेल मैदान में ग्राम पंचायत स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता उत्सव का गुरुवार को शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी नाथूलाल पाटीदार के मुख्य आतिथ्य, चंदनसिंह चौहान अध्यक्षता, लैम्प्स अध्यक्ष नाथूलाल, दीपसिंह चौहान, पीटीए अध्यक्ष मनोहरलाल जोशी, उप सरपंच महेंद्र उपाध्याय, कारुभाई पाटीदार, जयेश पाटीदार, शैलेश पाटीदार के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं बालिकाओं की ईश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रारंभ में पीईईओ भावना जैन ने अतिथियों और संभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज तंबाकू निषेध दिवस है तो इस अवसर पर हमें खेलों को अपनाते हुए जीवन में नशे से दूर रहने का प्रण लेना चाहिए। मुख्य अतिथि नाथूलाल ने कहा कि जीवन एक संघर्ष है और खेल हमें जीवन में संघर्ष करना सिखाते हैं। अध्यक्ष चंदनसिंह चौहान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि फिट इंडिया के लिए हमें खेलों से जुड़ना जरूरी है। कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रकाश सुथार ने तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई। संचालन वशीषि हरीशचंद्र अंबाडा ने तथा आभार लोकेश सोमपुरा ने व्यक्त किया। प्रधानाचार्य भावना जैन ने बताया कि उक्त खेल प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग की कबड्डी, रस्साकशी, पचास मीटर दौड़ तथा नींबू चम्मच रेस का आयोजन हुआ जिसमें 102 पुरुष और 101 महिलाओं ने भाग लिया। पुरुष वर्ग रस्साकशी में आजाद दल प्रथम और प्रताप दल द्वितीय, कबड्डी में रोशन दल प्रथम, टैगोर दल द्वितीय, 50 मीटर दौड़ में चेतन पाटीदार प्रथम, संकेत राठौड़ द्वितीय, दीपक रोत तृतीय रहे। इसी तरह महिला वर्ग में रस्साकशी में रानी दल प्रथम, झांसी दल द्वितीय, कबड्डी में कृषि दल प्रथम, भूमि दल द्वितीय, 50 मीटर दौड़ में डिंपल पाटीदार प्रथम, शिल्पा डेंडोर द्वितीय, राधिका खाट तृतीय, नींबू चम्मच रेस में प्रतिज्ञा डामोर प्रथम, ऐश्वर्या डेंडोर द्वितीय और शिवानी भगोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल उत्सव में दस ऑफिशियल ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर नरेश यादव, दीपक पाठक, विजय वैष्णव, देवीलाल यादव, नीलेश डेंडोर, धर्मेंद्र जैन, संध्या उपाध्याय, गजवीरसिंह चौहान, वंदना पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
पंचायत स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता उत्सव का हुआ शुभारंभ

Advertisements
