Site icon 24 News Update

69 वी जिला स्तरीय 19 वर्षीय छात्र/छात्रा वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का टामटिया में शुभारंभ हुआ

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के डूंगरपुर मार्ग टामटिया स्वतंत्रता सेनानी घनश्याम पंड्या उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित 69 वी जिला स्तरीय 19 वर्षीय छात्र/छात्रा वर्ग चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समारोह पूर्वक शुभारंभ हुआ।
शुभारम्भ विधायक शंकरलाल डेचा मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल रणोली अध्यक्षता व सागवाडा प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, भाजपा जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल डामोर, जिला परिषद सदस्य कांतिलाल डोडियार, पंचायत समिति सदस्य सविता देवी रोत, भोपाल सिंह, मयूरराज सिंह, टामटिया सरपंच मुन्नी मीणा, उपसरपंच मुकेश प्रजापत, सीडीईईओ रणछोड़लाल डामोर, बीईओ नरेंद्र भट्ट, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हरीश चंद्र अंबाडा, टामटिया स्कूल के प्रधानाचार्य लोकेश चंद्र रावल, हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह, सुरेश जोशी, कारूलाल पाटीदार, डॉ कृष्णकांत पंड्या, भाणजी पाटीदार, रमेशचन्द्र पंड्या व वार्ड पंच बादर पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, मावजी खराडी के विशिष्ठ आतिथ्यि में हुआ। अतिथियों के आगमन पर ग्रामीणों ने गाजे बाजों के साथ अगुवाई की। अतिथीयो ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के पूजन के बाद ग्रामीणों ने अतिथियों का फूल मालाएं व पगडी पहना कर स्वागत किया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत व प्रिसिंपल लोकेशचन्द्र रावल ने स्वागत उद्बोधन दिया। अतिथियों ने अपने सम्बोधन में टूर्नामेंट व खेल महोत्सव की आवश्यकता व जीवन में इसके महत्व के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया। साथ ही मार्चपास्ट को सलामी दी। पूर्व पंचायत समिति सदस्य अखिलेश पंड्या ने गांव की तरफ से सम्बोधन में स्कूल के भवन व ग्राउंड सम्बंधित समस्याओं की जानकारी देते हुए अतिथियों से इसके समाधान की बात रखी। प्रतियोगिता के पहले दिन उद्घाटन मैच सीमलवाडा व पादरडी बडी के मध्य हुआ जिसमें पादरडी बडी विजेता रही। चार दिवसीय टूर्नामेंट के आयोजन में जिले की 88 टीमों के खिलाडियो व प्रभारियों के भोजन की व्यवस्था के लिए गांव के पाटीदार समाज, ब्राह्मण समाज, प्रजापत, आदिवासी समाज, बुनकर समाज, भाटिया समेत सर्व समाज व डॉ मयूर पटेल व कौशिक प्रजापति अहमदाबाद, पंकज जोशी, माणक बाई, विकास जैन, भारतेंद्र पंड्या, रवि राजेन्द्र सुथार, डॉ अरविंद शर्मा, पटवारी संतोष झाबला, महेंद्र पाटीदार रणोली, इंडियालाल पाटीदार भचडिया, शिक्षक लक्ष्मणलाल डेन्डोर, महेशचन्द्र सुथार, भरत प्यारचंद सोनी, सुमित रमेशचन्द्र सुथार और रमाकांत पंड्या समेत भामाशाह का आभार जताया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ने बांसवाडा में शुरू होने वाले पावर प्लांट स्थापना के बारे में बताते हुए 25 सितम्बर गुरुवार को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे आने का सभी को निमंत्रण दिया। जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डामोर ने शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बच्चों को पढ़ाई व खेल दोनों को महत्व देने की बात कही। प्रधान सरपोटा ने भी सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि विधायक ने टूर्नामेंट की विधिवत घोषणा की। मुख्य निर्णायक ने खेल के नियम बताए। शारीरिक शिक्षक विनोद पाटीदार ने टीम व मैदानों की व्यवस्था बताई। अमित पाटीदार ने शपथ दिलाई। संचालन उपप्राचार्य मोहित भट्ट आभार वरिष्ठ भाजपा नेता मोहनलाल पंड्या ने व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यवस्थापक मंडल के जितेंद्र, हितेश व्यास, शैलेश शर्मा, महेश सुथार व धूलजी पाटीदार, नटवरलाल व्यास, कांतिलाल व्यास, धुला सरपोटा, भूपेंद्र व्यास, सुरेश पंड्या, रमेश ननोमा समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में भोजनशाला में मुकेश पाटीदार गट्टू भाई पाटीदार लोकेश पाटीदार बदामी लाल पाटीदार देवजी भाई दिलीप पाटीदार अनिल पाटीदार, धूलजी पीटीआई, भूपेंद्र जोशी, ध्रुव पंड्या, महेश सुथार समेत युवाओं ने टूर्नामेंट में आए बच्चों को भोजन परोसने में सहयोग दिया।

Exit mobile version