Site icon 24 News Update

शिल्पग्राम में 27 सितम्बर को होगी प्रोफेशनल आर्टिस्ट की पेंटिंग प्रतियोगिता

Advertisements

24 news Update उदयपुर। संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा ‘विकसित भारत के रंग कला के संग’ कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता गुरूवार को सेंट एंथोनी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बलीचा में संपन्न हुई।
केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में कला के प्रति रुझान बढ़ाना और पारंपरिक कलाओं के संरक्षण पर बल देना है। प्रतियोगिता की थीम विकसित भारत थी, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने विचारों और कल्पनाओं को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शोभालाल औदिच्य, वरिष्ठ आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर, उदयपुर, डॉ. मीना बया, रिटायर्ड प्रिंसिपल, मीरा गर्ल्स कॉलेज, और डॉ. ओमप्रकाश सोनी बिजौलियां उपस्थित थे। डॉ. औदिच्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका कार्य उच्च कोटि का है और आने वाले समय में उनकी कल्पनाएँ विकसित भारत की बेहतर झलक देंगी। इस कड़ी में 27 सितम्बर को शिल्पग्राम में प्रोफेशनल आर्टिस्ट और मीरा गर्ल्स कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक केंद्र पश्चिम क्षेत्र के कार्यक्रम अधिशासी हेमंत मेहता, कार्यक्रम सहायक सुनील निमावत, सेंट एंथोनी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सिद्धांत डिसूजा और कला शिक्षक स्नेहलता चौहान समेत अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version