24 News Update उदयपुर। मिक्स्ड कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित प्रथम जिला स्तरीय “किकबॉक्सिंग शोडाउन–2025” का आयोजन 27 एवं 28 दिसंबर को उदयपुर में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शभारंभ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक शिहान राजकुमार मेनारिया के उद्घोष “हाज्मे” के साथ हुआ।
टूर्नामेंट डायरेक्टर रेन्शी विपाश ने बताया कि मिक्स्ड कॉम्बैट आर्ट्स की दुनिया में इस नई श्रृंखला की शुरुआत एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन के माध्यम से सेन्साए कॉम्बैट एरिना को इस ऐतिहासिक पहल का गौरव प्राप्त हुआ है। “किकबॉक्सिंग शोडाउन–2025” में उदयपुर जिले के 150 से अधिक कनिष्ठ बालक एवं बालिका मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में एस.आर.ए.–एम.एम.ए. (से-14 ब्रांच) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 स्वर्ण पदक अर्जित किए और चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए
शिवांश सरकार, रितुपर्णा असारी, संचित टांक एवं विक्रान वीर जोशी को बेस्ट फाइटर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। पदक एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए शिहान राजकुमार मेनारिया ने कहा कि मार्शल आर्ट केवल युद्ध कला नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक अनुशासित और साहसपूर्ण कला है, जिसका मूल मंत्र “बहादुरी” है। उन्होंने बताया कि भारतीय मिक्स्ड कॉम्बैट आर्ट फेडरेशन (IMCF) का उद्देश्य देशभर के मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं पक्षपात-मुक्त प्रतियोगिता प्रणाली उपलब्ध कराना है, ताकि भारत को सामरिक युद्ध कलाओं में उसके पूर्व गौरवशाली स्थान पर पुनः स्थापित किया जा सके। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं मंदिर शिल्प ठेकेदार श्री कमल हिंगड उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कीं।
150 से अधिक युवा योद्धाओं ने दिखाया दमखम, एस.आर.ए.–एम.एम.ए. से-14 बनी जिला किकबॉक्सिंग चैम्पियन

Advertisements
