24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। ओसवाल सभा उदयपुर की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सहसचिव मनीष नागोरी ने पिछली बैठक के मिनट्स पढ़कर सुनाए, जिन्हें सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में 31 अगस्त को आयोजित होने वाले स्नेहमिलन एवं वन विहार कार्यक्रम “उल्लास-02” की रूपरेखा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। यह आयोजन द लॉटस काउन्टी, उदयसागर पर होगा। निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण ओसवाल सभा परिवार को सपरिवार आमंत्रित किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी और जिम्मेदारियां
इस आयोजन के लिए सचिव आनंदिलाल बम्बोरिया के नेतृत्व में एक आयोजन समिति गठित की गई, जिसमें 50 निर्वाचित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ-साथ ओसवाल महिला मंच, महिला मंडल, बहु मंडल, युवक परिषद, श्रेष्ठिजन प्रकोष्ठ एवं प्रोफेशनल प्रकोष्ठ को भी विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
पूरे उदयपुर शहर को 18 भागों में बांटकर क्षेत्रवार संयोजक नियुक्त किए गए हैं।
स्नेहमिलन की मुख्य गतिविधियां
दिनभर चलने वाले इस वन विहार कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण,
खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंजन एवं तंबोला, ब्रेकफास्ट, हाई टी और सांयकालीन भोजन, आयोजित किए जाएंगे। ओसिया माता मंदिर निर्माण का शुभारंभ, बैठक में निर्णय लिया गया कि ओसवाल भवन परिसर, मुखर्जी चौक में कुलदेवी ओसिया माताजी का भव्य मंदिर निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ किया जाएगा। मंदिर निर्माण के संयोजक के रूप में वरिष्ठ वास्तुकार निर्मल हड़पावत का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। इस मंदिर निर्माण के लिए कई बड़े दानदाताओं ने स्वेच्छा से सहयोग की घोषणा भी की।
चल रहे और आगामी कार्यक्रम
ओसवाल सभा आपके द्वार कार्यक्रम के द्वितीय चरण की प्रगति से सदन को अवगत कराया गया तथा सितम्बर माह में आगे आयोजित होने वाले शिविरों का कार्यक्रम तय किया गया। परिवारिक निर्देशिका संयोजक आर. सी. मेहता ने अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और नए सदस्य आवेदनों की जांच शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया गया। सभा की वार्षिक साधारण सभा आगामी 2 नवम्बर को ओसवाल भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। ओसवाल भवन में जारी नवनिर्माण कार्य, टॉयलेट, बैठक कक्ष, कार्यालय कक्ष और नया द्वार, की जानकारी सदन को दी गई।
जिन दुकानों के एग्रीमेंट अगले दो माह में समाप्त हो रहे हैं, उनके नवीनीकरण हेतु अध्यक्ष, सचिव, सहसचिव और कोषाध्यक्ष को अधिकृत किया गया। बैठक के पूर्व सभी सदस्यों के लिए दोपहर भोजन की व्यवस्था भी की गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.