24 news Udpate सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के भोईवाड़ा स्थित यजमान मुकेश पुत्र लक्ष्मणलाल भोई के निवास पर शनिवार शाम श्री रामेश्वर भक्त मंडल का 99वां “रामायण मनका 108” एवं हनुमान चालीसा संगीतमय पाठ यजमान मुकेश भोई के 52वें जन्मदिवस पर किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अजय भोई के दीप मंत्रोच्चार से हुआ। यजमान लक्ष्मणलाल भोई ने पूजा-अर्चना कर पुष्पमाला चढ़ाई और दीप प्रज्वलित किया। प्रीतम भोई, जय भोई, मयंक भोई ने गुरु वंदना, सरस्वती वंदना और गणेश वंदना की। भूपेन असावरा ने तिलक लगाकर मंडल परिवार का स्वागत किया और अशोक भोई ने हनुमानजी का आव्हान किया।
मंडल के नरेश सेवक, दशरथ भोई, विषमय भोई, भावना भोई, ज्योति भोई, निशा भोई, पुष्पा भोई, तमन्ना, पिंकी भोई आदि ने रामायण मनका की रस्मयी चौपाइयों का गायन किया। दिलीप, राजेश, रमेश ने हनुमान चालीसा पाठ किया।
भजनों में “मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सिर झुकाना…”, “श्रीराम जानकी बैठे मेरे सीने में…”, “हे दुःख भंजन मारुति नंदन…” जैसे भजन प्रस्तुत हुए। विभिन्न वाद्ययंत्रों पर रघुवीर, आयुष, सार्थक, दिव्यराज, क्रियांश टीम ने संगत दी।
मुख्य संरक्षक संत उदयरामजी ने कहा कि “भक्त के मन में यदि भगवान के प्रति सच्चा भाव हो, तो वह किसी न किसी रूप में दर्शन अवश्य देते हैं।”
गौरक्षक दल के सदस्यों अजय बूझ, जतीन दर्जी, जिग्नेश यादव के नेतृत्व में श्री उत्तम गोपाल कृष्ण गोशाला के अध्यक्ष नानुलाल कलाल, जितेन्द्र सुथार, भगवानलाल सेवक ने प्रतिमा भेंट कर उपरना ओढ़ाकर मुकेश भोई का अभिनंदन किया। संचालन राजेश भोई ने किया।
इस अवसर पर बाल संत अमृतराम, सुरेशचंद्र भट्ट, नीरज शर्मा, मोहन मेहता, पंकज सोमपुरा, रमेश भोई, गोपाल भोई सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.