24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। भाईवाड़ा में यजमान प्रशांत, निशांत, करण आचार्य के निवास पर शनिवार शाम श्री रामेश्वर भक्त मंडल का 97वां रामायण मनका 108 एवं हनुमान चालीसा पाठ उनके पिता स्वर्गीय प्रकाश आचार्य की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ भूपेन असावरा के दीप मंत्रोच्चार से हुआ, जिसके पश्चात यजमान भाइयों ने प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना की एवं पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।
मंडल के चिराग, विस्मय, मयंक टीम ने गुरु वंदना, सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना प्रस्तुत की। यजमान परिवार ने मंडल परिवार का तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रीतम भोई ने हनुमानजी का आव्हान कर पाठ आरंभ कराया।
भव्य भोई, जय भोई, नयन भोई, भावना भोई, ज्योति भोई, निशा भोई, पिंकी भोई ने रामायण मनका पाठ की चौपाइयों का गायन किया, जबकि रोनक असावरा, अजय भोई, नरेश सेवक ने हनुमान चालीसा पाठ किया।
कार्यक्रम में मंडल के मुकेश भोई, अजय भोई, रोनक असावरा सहित टीम ने “अयोध्या आए मेरे प्यारे राम”, “ऐसे बीच राहों में क्यों गए हो छोड़कर”, “ओ सांवरे मुझे मेरी जरूरत है” जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। विभिन्न वाद्य यंत्रों पर रघुवीर भोई बट्टू, आयुष, लड्डू भोई ने संगत दी। संचालन अशोक भोई ने किया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश आचार्य, रमेशचंद्र भोई, प्रकाश भोई, संतोष भोई, क्रीश भोई, विजय भोई, धर्मेश आचार्य, टोनी आचार्य, दीपिका आचार्य, रिंकू आचार्य, कंचन आचार्य, कनिष्क, आराध्या, दीपश्री, प्रांशी, पुष्पा, भक्ति सुथार, रुत्वी राठौड़, विश्वांशी भोई, शांता सुथार, जोशना सुथार, दिव्य शर्मा, पूजा आचार्य, रेखा भोई, कुसुम शर्मा, दीपांशी शर्मा, मुन्ना भोई, हीमानी, रिंकू भोई, करिश्मा शर्मा, दीपमाला भोई सहित भक्तजन उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.