24 News Update उदयपुर। उदयपुर जिले की कुराबड़ पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले जुड़ गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर अपने गांव को स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में जुड़ गांव को नवगठित ‘भूतिया’ ग्राम पंचायत में शामिल किया जा रहा है, जो गांव से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित है। जबकि पहले जुड़ गांव निकटवर्ती कुराबड़ ग्राम पंचायत का हिस्सा था, जिसकी दूरी मात्र 1 किलोमीटर है।
ग्रामीणों ने तर्क दिया कि इतनी दूरी तय कर सरकारी कार्यों के लिए भूतिया ग्राम पंचायत तक पहुंचना बेहद कठिन होगा, खासतौर पर बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए। जुड़ गांव की कुल आबादी लगभग 600 है। यहां पहले से सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही गांव में एक खाली बड़ा भवन भी मौजूद है, जिसे पंचायत भवन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि जहां जुड़ में सुविधाएं और संसाधन पहले से उपलब्ध हैं, वहीं भूतिया ग्राम पंचायत में न तो कोई सरकारी भवन है और न ही आवश्यक ढांचा। ऐसे में जुड़ को भूतिया पंचायत में जोड़ना न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि ग्रामीणों के साथ अन्याय भी है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि या तो जुड़ को अलग ग्राम पंचायत बनाया जाए, या फिर उसे पुनः कुराबड़ ग्राम पंचायत में ही रखा जाए।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.