Site icon 24 News Update

ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा:रेलवे स्टेशनों पर भारतीय सेना का गौरवगान

Advertisements

24 न्यूज अपडेट जयपुर। भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और बलिदान को समर्पित “ऑपरेशन सिंदूर” की गौरवगाथा को आमजन तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष पहल की गई है। इस अभियान के तहत प्रमुख रेलवे स्टेशनों और कार्यालयों को तिरंगी रोशनी से सजाया गया है, साथ ही वीडियों और ऑडियों माध्यमों से देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों का प्रसारण कर वातावरण को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, हिसार, सिरसा और आबूरोड़ स्टेशनों को विशेष रूप से तिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इसके अतिरिक्त, जयपुर स्थित प्रधान कार्यालय और मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय. जयपुर, अजमेर, जोधपुर तथा बीकानेर में भी रोशनी की आकर्षक सजावट की गई है।
यात्रियों को भारतीय सेना के साहस और समर्पण से परिचित कराने हेतु जयपुर सहित 5 प्रमुख स्टेशनों पर वीडियो स्क्रीन के माध्यम से और 107 स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा देशभक्ति गीतों का लगातार प्रसारण किया जा रहा है।
इस अभिनव प्रयास का उद्देश्य है कि हर यात्री भारतीय सेना के पराक्रम को महसूस कर सके और उनमें देशभक्ति की भावना और भी प्रबल हो। रेलवे द्वारा यह पहल न केवल वीर सैनिकों के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि आमजन को प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम भी बन रही है।

Exit mobile version