24 News Update उदयपुर, मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 के लिए सोमवार को ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर के निर्देशन में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कार्यालय, उदयपुर में जिला स्तरीय समिति द्वारा यह लॉटरी निकाली गई।
लॉटरी प्रक्रिया अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में एवं सदस्य सचिव जिला परिषद सीईओ रिया डाबी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
2026 यात्रियों को मिला अवसर
जिले से ऑनलाइन कुल 5108 आवेदन (8418 यात्री) प्राप्त हुए थे। इनमें से जिले के निर्धारित 2026 यात्रियों (1809 रेल यात्रा व 217 हवाई यात्रा) के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लॉटरी की गई।
प्रथम चरण में एडीएम राठौड़ ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर हवाई यात्रा हेतु लॉटरी निकाली। इसके बाद रेल यात्रा के लिए लॉटरी की गई। साथ ही प्रतीक्षा सूची भी लॉटरी से तैयार की गई।
अधिकारियों की उपस्थिति
लॉटरी प्रक्रिया के दौरान डीओआईटी के अतिरिक्त निदेशक सुनील डामोर, संयुक्त निदेशक पूजा साहू, श्वेता डामोर, जिला पर्यटन अधिकारी जितेंद्र श्रीमाली, देवस्थान विभाग के निरीक्षक सुनील मीणा और वरिष्ठ सहायक नितिन नागर मौजूद रहे। चयनित यात्रियों की सूची विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकली, उदयपुर से 217 लोग करेंगे हवाई यात्रा, 1809 को रेल से तीर्थयात्रा का अवसर

Advertisements
