24 News Update बांसवाड़ा. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश नीति और स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की टाइम लाइन जारी कर दी है। इसके तहत राज्य के 680 से अधिक राजकीय महाविद्यालयों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए जैसे कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया 4 जून बुधवार से शुरू होगी। विद्यार्थी 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
दस्तावेजों का सत्यापन 5 से 26 जून तक होगा। प्रथम मेरिट सूची 27 जून को जारी की जाएगी, जिसके आधार पर 28 जून से 3 जुलाई तक प्रवेश होंगे। बांसवाड़ा में इस बार नए खोले गए राजकीय महाविद्यालय घाटोल सहित 10 कॉलेज में 4670 के करीब सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इमसें साइंस सब्जेक्ट गोविंद गुरु कॉलेज, हरिदेव जोशी कन्या कॉलेज और एमबीडी कॉलेज कुशलगढ़ में ही उपलब्ध रहेगा। शेष सभी 7 कॉलेजों में सिर्फ कला वर्ग में प्रवेश दिया जाएगा।
सरकारी कॉलेजों में सीटें
आर्ट्स में 3,940 सीटें-: 1860 (श्री गोविंद गुरु कॉलेज), 480 (हरिदेव जोशी कन्या कॉलेज), 480 (एमबीडी कुशलगढ़),160 (सज्जनगढ़) 160(गांगड़ तलाई)+160 (छोटी सरवन) 160 (कन्या कॉलेज कुशलगढ़)+160 (आनंदपुरी) 160 (गढ़ी) 160 (घाटोल)
साइंस बायोलॉजी 280 सीटें: 140 (श्री गोविंद गुरु), 70 (हरिदेव जोशी कन्या कॉलेज),70 (एमबीडी कुशलगढ़)
साइंस मैथ्स 210 सीटें: 70 (गोविंद गुरु कॉलेज), 70 (हरिदेव जोशी कन्या कॉलेज), 70 (एमबीडी कुशलगढ़)
कॉमर्स संकाय 240 सीटें: 160 (गोविंद गुरु), 80 (हरिदेव जोशी कन्या कॉलेज बांसवाड़ा)
एडमिशन प्रक्रिया और जरूरी पोर्टल्स
राज्य के 680 से ज्यादा सरकारी कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए आदि कोर्सेज में प्रवेश www. hte. rajasthan. go1. in पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार dceapp. rajasthan. gov. in पोर्टल से ऑनलाइन फॉर्म भरकर होगा। पोर्टल पर ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस शपथ पत्र, आय प्रमाण पत्र, गैप सर्टिफिकेट आदि के फॉर्मेट उपलब्ध रहेंगे। जाति प्रमाण पत्र की वैधता ओबीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए जून 2022 से बाद के होने चाहिए।
सीटों में होता आया है इजाफा
आवेदन के अनुपात में सीटें कम होने पर अब तक राज्य सरकार हर साल सीटों में बढ़ोतरी करती आई है। यदि इस ऐसी स्थिति बनती है तो 20-25 सीट्स में इजाफा होगा, जिससे ज्यादा विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश मिल सकेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.