Site icon 24 News Update

पॉलिटेक्निक महाविधालय सलूम्बर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अगस्त तक 21 अगस्त को जमा होंगे दस्तावेज

Advertisements

24 News Update उदयपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविधालय सलूम्बर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यकर्मों में प्रवेश हेतु ऑन लाइन आवेदन 20 अगस्त रात्रि 12 बजे तक भरे जा सकते हैं।
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविधालय सलूम्बर के प्रवेश प्रभारी डॉ जीमल खान ने बताया कि सलूम्बर कॉलेज का भवन निर्माण होने तक यह महाविधालय राजकीय पॉलिटेक्निक महाविधालय डूंगरपुर में संचालित होगा। इसलिए अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद आवेदन का प्रिन्ट, दस्तावेजों की प्रतिलिपि एवं 354 रुपये नगद लेकर 21 अगस्त को प्रातः 10 बजे तक राजकीय पॉलिटेक्निक महाविधालय डूंगरपुर में जमा करवा सकते है। 21 अगस्त को ही मेरिट जारी कर सीट आवंटन किया जाएगा। सीट आवंटन के समय मूल दस्तावेज एवं शुल्क जमा की जाएगी इस के अभाव मे अभ्यर्थी का आवंटन निरस्त कर दिय जाएगा। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविधालय सलूम्बर में प्रथम वर्ष हेतु सिविल, कंप्युटर साइंस एवं विद्युत शाखा में प्रवेश लिए जाएंगे । प्रत्येक शाखा में 30 सीटे उपलब्ध है।

Exit mobile version