24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पुलिस ने नाका बंदी के दोरान जेठाना के पास एक कार में दस कार्टुन अंग्रेजी शराब परिवहन करे एक जने को गिरफतार कर प्रयुक्त कार जब्त की।
थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की अवैध शराब तस्करी के विरूद्व कार्यवाही करते हूए हैड कानि.वालचन्द्र, हैड कानि. लोकेन्द्रसिह,मयदीप ङ्क्षसह,कानि.भुपेन्द्रसिंह,राजेन्द्र पाटीदार,विपीन ,भीमराज,दिलवर ङ्क्षसह,राजपाल ङ्क्षसंह,चालक विनोद व भवर ङ्क्षसह टीम ने 30 जुलाई की रात्री में जैठाना में नाकाबंदी के दौरान ब्रेजा कार में शराब परिवहन करते हुए संजय 40 पुत्र भगवतीलाल निवासी बामनवाडा कल्याणपुर के कब्जे से काउंटी क्लब डिलक्ल व्हीस्की के 6 कार्टुन फार सेल राजस्थान ऑनली एवं व्हाईट लेस वोडका औरेज फलेवर के 4 कार्टुन फॉर सेल ईन राजस्थान ऑनली मिली तथा शराब तस्करी प्रयुक्त कार को जब्त किया। अभियुक्त को गिरफतार किया। अनुसंधान जारी है
10 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक जना गिरफ्तार, कार जब्त

Advertisements
