24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संगटक विधि महाविद्यालय में पाँच वर्षीय बीए-एलएलबी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा एक दिवसीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को महाविद्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आनंद पालीवाल ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं में आत्मविश्वास, तर्कशीलता और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करती हैं। निर्णायक मंडल में डॉ. राजश्री चौधरी, डॉ. प्रियदर्शी नागदा, डॉ. कल्पेश निकावत, डॉ. पंकज मीणा, डॉ. स्नेहा सिंह और मेघा भटनागर शामिल रहे। आयोजन में श्री नवनीत सोलंकी, मोनिल धाबाई और अकादमिक समिति की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम में लगभग 400 विद्यार्थी उपस्थित थे।
युवा संसद की थीम थी – “एआई के साथ: भारत के युवा गढ़ रहे भविष्य!” जिसमें प्रतिभागियों ने गलवान, आतंकवाद जैसे समसामयिक मुद्दों पर जोरदार बहस की। संसद में प्रधानमंत्री की भूमिका होनेशा यादव, अमित शाह की कृतज्ञ तम्बोली, और राहुल गांधी की भूमिका गिरिक्षा कारसवर ने निभाई। कार्यक्रम में प्रो. पालीवाल ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई महाविद्यालय की पहली मैगज़ीन ‘डॉकेट डाइजेस्ट 1.0’ का भी अनावरण किया। प्रतियोगिता में विजेता इस प्रकार रहे —सर्वश्रेष्ठ संसद सदस्य: अरविंद नायक, कूहू दवे श्री स्टारगेज़र: राजू सेजू सुश्री स्टारगेज़र: स्वाति खडिया सर्वश्रेष्ठ विदेशी प्रतिनिधि: हर्षित पारिख सर्वश्रेष्ठ मीडिया कर्मी: यवन्तिका शर्मा कुशल प्रशासक: हिमांशी जिंगर कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने आयोजनकर्ता तन्वी त्रिवेदी, सिद्धि पंवार एवं समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.