Site icon 24 News Update

इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में “इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT)” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। विभाग की निदेशक प्रो. मंजू माण्डोत ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया और कहा कि आधुनिक तकनीकों में IoT की भूमिका तेजी से बढ़ रही है, जिसने हमारे दैनिक जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाया है। मुख्य वक्ता प्रो. सुरेन्द्र यादव, डीन एवं डायरेक्टर, कंप्यूटर डिपार्टमेंट, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर ने विद्यार्थियों को IoT के सैद्धांतिक और प्रायोगिक पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से बताया कि किस प्रकार IoT तकनीक ने स्मार्ट और कनेक्टेड डिवाइसेज़ के जरिए मानव जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है।
कार्यशाला के दौरान विभाग के संकाय सदस्य — डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. भारत सिंह देवड़ा, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. दिलीप चौधरी, श्री मुकेश नाथ, श्री त्रिभुवन सिंह बमनिया और श्री चिराग दवे उपस्थित रहे।
सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों से संवाद किया और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई, जिसने उन्हें IoT के विभिन्न व्यावहारिक पहलुओं और तकनीकी नवाचारों को समझने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान किया।

Exit mobile version