24newsupdate चित्तौड़गढ़। बेगूं थाना पुलिस ने रविवार को अवैध अफीम डोडाचुरा की तस्करी के विरूद्व कार्यवाही करते हुए एक बिना नम्बरी मोटर साईकल पर 20 किलोग्राम से अधिक अवैध अफीम डोडाचुरा परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरप्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन मे डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु. नि. के नेतृत्व मे थाने के एएसआई रामदयाल, कानि. विजय, ललितसिंह, जगदीप, रमेश व मनोहर द्वारा रविवार को पुराना बस स्टेण्ड पर पहुच नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान चेंची पुलिया की तरफ से एक बिना नम्बरी मोटर साईकल पर दो व्यक्ति बैठे हो उनके बिच में एक बेग रखकर लेकर आये जिनको पुलिस जाप्ता के द्वारा रूकने का ईशारा किया गया उक्त मेाटर साईकल के चालक के द्वारा नाकाबन्दी तोडकर मेाटर साईकल को कस्बा बेगूं के मुख्य बाजार की तरफ भगाकर ले गया। जिस पर पुलिस जाप्ता ने बडी मशक्कत के साथ मोटरसाईकिल चालक को घेरा देकर पकड लिया। मोटरसाईकिल चालक के पीछे बैठा व्यक्ति चलती मोटरसाईकिल से बेग को छोड़कर कूद कर भाग गया। जिसकी काफी तलास करने पर कोई पता नहीं चला। मोटर साईकल पर रखे बैगनी रंग के बेग को खोल कर चैक किया गया तो उसमें 20 किलो 080 ग्राम पिसा हुआ अफीम डोडाचुरा होना पाया गया। उक्त अवैध अफीम डोडाचुरा व मोटर साईकल को जब्त कर आरोपी एमपी के नीमच जिले के मनासा थानांतर्गत हाडी पिपलिया निवासी 24 वर्षीय संदीप पुत्र हरिशचन्द बांछडा को गिरफ्तार कर अवैध अफीम डोडाचुरा के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं। मोके से फरार व्यक्ति विकास पुत्र भुवाना बांछडा निवासी हाडी पिपलिया, थाना मनासा जिला नीमच (म.प्र.) की तलाश जारी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.