24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। निकुंभ थाना पुलिस ने 130 किलो 57 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा परिवहन करते हुए एक आरोपी तथा एस्कॉर्टिंग करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक पिकअप गाड़ी तथा एस्कॉर्टिंग में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में 7 नवंबर को एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीवाईएसपी देशराज कुलदीप के निकटतम पर्यवेक्षण में थानाधिकारी अमृतलाल मय जाप्ते द्वारा डीएसटी की सूचना पर मालनखेड़ी पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी में कुल 130 किलो 57 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा परिवहन कर रहे आरोपी गरीबराम पिता गजाराम जाति जाट (उम्र 30 वर्ष), निवासी जनाना, थाना मुंडवा, जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त अवैध अफीम डोडाचूरा से भरी हुई पिकअप गाड़ी को पल्सर मोटरसाइकिल पर एस्कॉर्ट कर रहे आरोपी एमपी के मन्दसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के मंगरोला निवासी कन्हैयालाल पिता बाबूलाल जाति भील (उम्र 33 वर्ष) तथा रघुनाथ पिता देवीलाल जाति प्रजापत (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप व पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।
पुलिस टीम: एसआई अमृतलाल, हेड कां. प्रमोद कुमार, कां. थानसिंह, रतन सिंह, मनोज, अमित, कमलेश, बलराम, ओमप्रकाश, अजय कुमार।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.