2 4News update उदयपुर, 21 जून। ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बी योर्स एवं मिताली इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थलों पर विशेष योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का उद्देश्य योग के शारीरिक व मानसिक लाभों को जनसाधारण तक पहुँचाना और इसे जीवनशैली में अपनाने हेतु प्रेरित करना रहा।
सुबह 6:15 बजे पन्ना धाय गार्डन, गोवर्धन सागर पर आयोजित योग सत्र में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक देवेंद्र सेन (मास्टर्स इन योगा एवं पतंजलि हरिद्वार से प्रमाणित) ने ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, प्राणायाम आदि का अभ्यास करवाया और प्रतिभागियों को नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर मिताली इवेंट्स की मिताली जैन ने कहा कि योग केवल एक दिवस तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे प्रतिदिन की दिनचर्या में सम्मिलित करना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि हर रविवार इसी स्थान पर सामूहिक योग के लिए एकत्र हों। कार्यक्रम में सहभागिता को प्रोत्साहित करने हेतु 20 लकी ड्रॉ निकाले गए, जिनमें विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।

योग सत्र के पश्चात आयोजन समिति राजकीय वृद्धाश्रम पहुँची, जहाँ वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष योग सत्र आयोजित किया गया। वृद्धजनों ने योग में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। आयोजकों ने योग के पश्चात सभी को गर्म और ठंडे पानी की बोतलें भेंट करने की घोषणा की। वृद्धजनों के चेहरों पर झलकती संतुष्टि और प्रसन्नता आयोजन की सार्थकता को दर्शाती रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज बाबेल, लालसिंह बाबेल, सुरेश कंठालिया, धीरज प्रजापत, दीपेश कच्छारा, ममता कोठारी एवं नीता साहू का विशेष योगदान रहा।
बी योर्स और मिताली इवेंट्स की यह पहल योग दिवस को केवल प्रतीकात्मक उत्सव से आगे ले जाकर जनसेवा, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के सशक्त माध्यम के रूप में स्थापित करती है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.