
24 News Update निम्बाहेड़ा कविता पारख। नगर परिषद निम्बाहेड़ा द्वारा प्रति वर्ष की भांति आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 के छठे दिन मीरा मंच पूरी तरह से बॉलीवुड की धुनों के नाम रहा। देश के ख्यात नाम प्रसिद्ध बॉलीवुड के पार्श्व गायक विनोद राठौड़ ने अपनी मखमली आवाज़ और हिट गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से ऐसा माहौल बनाया कि दर्शक देर रात तक झूमते और सुरों की दुनिया में खोए रहे।
नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौड़ ने अपने मशहूर रोमांटिक गीतों से किया। जैसे ही उन्होंने सुपरहिट फिल्म खलनायक के गीत ष्नायक नही खलनायक हूँ मैंष् की धुन छेड़ी, मीरा रंगमंच का क्षेत्र उपस्थित दर्शकों एवं श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट और सीटियों की आवाज़ से गूंज उठा, इसके बाद उन्होंने बाजीगर, मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी अपनी कई हिट फिल्मों के गीतों की लगातार प्रस्तुति देकर युवा दर्शकों से लेकर वरिष्ठ श्रोताओं तक को झूमने और थिरकने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के बीच गायक कलाकार राठौड़ ने दर्शक एवं अतिथि दीर्घा में पहुंचकर अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भावनात्मक हो उठा तथा श्रोताओं ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
वरिष्ठजनों ने किया मीरा रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ
नगर परिषद निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित छठे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, नगर पालिका निम्बाहेड़ा की पूर्व चेयरपर्सन कमला राव मराठा, ममता शारदा, पूर्व उपाध्यक्ष पारस पारख, वरिष्ठ नेता जेठानंद खत्री, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष चांदमल सोनी, मोतीलाल आहूजा, चंद्रमोहन गुप्ता, ललितप्रकाश शारदा, विरेश चपलोत, प्रदीप मोदी, उमेश तोतला, विशाल सोनी के आतिथ्य में मां शेरावाली के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नगर परिषद प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली तथा नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने अतिथियों का उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी परंपरा के अनुसार पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
इसके साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति से पहले गायक कलाकार विनोद राठौड़ एवं चांदनी मुखर्जी का पूर्व नगर महामंत्री विरेश चपलोत एवं भाजपा नगर महामंत्री कमलेश बनवार ने नगर परिषद की ओर से उपरना ओढाकर, पगड़ी पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया।
आज हरियाणा की प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी देगी अपनी प्रस्तुति
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष का मेला हर दिन नए आकर्षण और यादगार प्रस्तुतियों से भरा हुआ है। छठे दिन का यह संगीतमय आयोजन दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह के भव्य सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आयुक्त खटूमरा ने बताया कि इसी क्रम में 29 सितंबर, सोमवार को प्रिंस म्यूजिक ग्रुप मुंबई के द्वारा सपना चौधरी के साथ विश्वास रॉय (सारेगामापा विनर), एन्जेल ग्रुप, सिंगर पूजा ठाकरे, कॉमेडियन अंकित सिसोदिया, एंकर आयुष नागदा, गिरीषा शर्मा ऑस्कर डांस ट्रूप एवं नटराज डांस ट्रूप अपनी प्रस्तुति से मेलार्थियों का मनोरंजन करेंगे।
मेले में उमड़ी मेलार्थियों की भीड़, जमकर की खरीददारी
राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 में शनिवार को मेलार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी, शाम से ही मेले में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साह के साथ प्रवेश किया और जमकर खरीददारी की।
इधर, मेला प्रांगण में स्थापित झूले, खेल-खिलौनों की दुकानों, कपड़ा बाजार व फास्ट फूड स्टॉल्स पर भीड़ नजर आई। महिलाएं घरेलू उपयोगी सामग्री, परिधान व आर्टिफिशियल आभूषण की दुकानों पर खरीददारी करती नजर आई। छोटे-बड़े व्यापारियों की स्टॉलों पर जमकर कारोबार हुआ, जिससे बाजार पूरी तरह गुलजार नजर आया। प्रशासन और मेला समिति की ओर से सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग की विशेष निःशुल्क व्यवस्थाएं भी की गईं, जिससे मेलार्थियों को सुविधा मिली।
मेले में व्यापार करने आए दुकानदारों ने बताया कि इस बार मेले में अपेक्षा से अधिक भीड़ हो रही है, जिससे व्यापार में भी बढ़ोतरी हुई है। दशहरे तक मेला इसी प्रकार रौनक से सराबोर रहने की संभावना है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.