कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा। पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के द्वारा बजट वर्ष 2025-26 की घोषणा के अन्तर्गत निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की कुल 21.55 किलोमीटर की विभिन्न 10 सड़कों के निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 10.80 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों से आमजन को आवागमन में हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करके भिजवाए गए, जिनकी आज राज्य सरकार ने स्वीकृति जारी करते हुए 10.80 करोड़ की राशि जारी की है। विधायक कृपलानी ने बताया कि राज्य सरकार ने धीनवा से रानीखेड़ा 3 किमी सड़क निर्माण कार्य के लिए 182 लाख रुपये, सतखण्ड़ा से बंजारों का खेड़ा तक (शेष लम्बाई) 1.50 किमी. सड़क निर्माण कार्य के लिए 68.50 लाख रुपये, अरनोदा से गोठा मध्य प्रदेश सीमा तक (नॉन पेचेबल एवं मिसिंग लिंक सड़क) 3.20 किमी. सड़क निर्माण के लिए 128.30 लाख रुपये, गांव इन्द्रा नगर से टाटरमाला (शेष लम्बाई) 0.60 किमी. सड़क निर्माण के लिए 82 लाख रुपये, बडोली घाटा श्मशान से देवनारायण मंदिर तक 1.20 किमी. सड़क निर्माण के लिए 59 लाख रुपये, अरनिया माली से केली 7 किमी. सड़क निर्माण के लिए 309.80 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति जारी की है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि इसी प्रकार मेवातियों की झोपडिय़ों से बडोली-अरनोदा रोड़ (धनश्यामजी शर्मा के खेत तक) 1.50 किमी. सड़क निर्माण के लिए 67.90 लाख रुपये, जे.के माइंस से लक्ष्मीपुरा गांव तक 1.30 किमी. सड़क निर्माण के लिए 87 लाख रुपये, बडोली घाटा से रामगढ़ गुजरोन की झुपडिया तक 1.50 किमी. सड़क निर्माण के लिए 68.50 लाख रूपये तथा बरवाड़ा रोड़ से कानपुरा गांव तक 0.75 किमी. सड़क निर्माण के लिए 27 लाख रुपये सहित कुल 21.55 किलोमीटर की 10 सड़कों के निर्माण के लिए कुल 10.80 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।
निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर इन सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति जारी होने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक कृपलानी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के प्रति आभार जताया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.