Site icon 24 News Update

अभियान के आखिरी दिन में बड़गांव तहसील में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा खरवा कि रोकथाम के लिए निःशुल्क खूर पका मुंह पका टीकाकरण कार्य सम्पन्न

Advertisements

24 News Update Udaipur. आज दिनांक 31 में 2025 को पशुपालन विभाग बड़गांव के द्वारा चिकलवास गांव में लखावली तथा ईसवाल में शिविर आयोजित कर एफएमडी सीपी प्रोग्राम के तहत टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिसर बड़गांव डॉक्टर दत्तात्रेय चौधरी ने बताया कि दो माह के अवधि में बड़गांव तहसील के 105 गांव में पशु पालन विभाग ने 23500 गाय भैंसों में खुर पका मुंह पका टीकाकरण कार्य किया गया। टीकाकरण कार्य हेतु अलग-अलग टीम बनाकर fmd cp वैक्सीन के साथ साथ मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में घर घर जाकर हेल्थ सर्टिफिकेट जारी किया गया। इस योजना में पशु का बीमा निःशुल्क किया जा रहा है।बीमा की प्रीमियम भी राज्य सरकार वहन कर रही हैं और पशु की मृत्यु हो जाने पर 40000 तक का आर्थिक लाभ मिलेगा।
इस वर्ष में एक और पशु पालन विभाग द्वारा नवाचार योजना में सेक्स सॉर्टेड सीमेंन योजना में कृत्रिम गर्भाधान विधि से मादा बछड़ी पैदा होने हेतु सीमेन का उपयोग किया जा रहा है। जो पशु पालक अवांछित नर पशु नहीं चाहते उनके लिए यह योजना वरदान साबित होगी।

उदयपुर जिले में साहीवाल होल्सटीन और भैंसों में मुर्रा नस्ल का सीमेन उपलब्ध हैं।

संयुक्त निदेशक महोदय पशुपालन विभाग उदयपुर डॉ सुरेश जैन ने बताया कि पहली किस्त के रुप 3500डोस उपलब्ध कराए गया है। सभी पशुपालक उक्त योजना का लाभ ले सकते हैं।

Exit mobile version