Site icon 24 News Update

7 सितम्बर को चंद्रग्रहण पर सांवलिया जी मंदिर में दोपहर 12 बजे तक ही होंगे दर्शन

Advertisements

24 news Update चित्तौड़गढ़। आगामी रविवार, 7 सितम्बर को पूर्णिमा के दिन लगने वाले चंद्रग्रहण के चलते श्री सांवलिया जी मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार उस दिन श्रद्धालु केवल दोपहर 12 बजे तक ही दर्शन कर पाएंगे। इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे और किसी भी भक्त को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

ग्रहण काल में मंदिर रहेंगे बंद
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मंदिर मंडल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रभा गौतम ने बताया कि शास्त्रों और धार्मिक परंपराओं के अनुसार ग्रहण काल में मंदिर बंद रखना अनिवार्य है। इसी कारण रविवार को दोपहर बाद मंदिर बंद रहेगा और अगले दिन 8 सितम्बर, सोमवार को सुबह मंगला आरती के साथ पुनः खोला जाएगा।

नकारात्मक ऊर्जा से बचाव के लिए परंपरा
धार्मिक मान्यता है कि ग्रहण के समय वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है, इसलिए पूजा-पाठ व दर्शन वर्जित माने जाते हैं। ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिर में विशेष सफाई और शुद्धिकरण किया जाएगा।

8 सितम्बर को सुबह से सामान्य दर्शन
सोमवार सुबह मंगला आरती के बाद से मंदिर में नियमित दर्शन की व्यवस्था फिर से शुरू होगी। श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि यदि वे रविवार को ही दर्शन करना चाहते हैं तो दोपहर 12 बजे से पहले मंदिर पहुंचें। अन्यथा वे सोमवार सुबह से दर्शन कर सकेंगे।

मंदिर प्रशासन की अपील
मंदिर मंडल ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। ग्रहण काल में मंदिर बंद रहने के दौरान सुरक्षा, सफाई और शुद्धिकरण की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Exit mobile version