24 News update निम्बाहेडा (कविता पारख)। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर नगर परिषद निंबाहेडा द्वारा सुशासन दिवस के रूप में आयोजित शहरी समस्या समाधान शिविर का समापन भव्य एवं गरिमामय वातावरण में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निंबाहेडा विधायक श्रीचंद कृपलानी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। उपस्थित जनसमूह ने अटल जी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नगर परिषद प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली तथा नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने मुख्य अतिथि विधायक श्रीचंद कृपलानी का उपराना ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत-अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी ने की।
विधायक श्रीचंद कृपलानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक महान प्रधानमंत्री थे, बल्कि लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी और सुशासन की मिसाल थे। उन्होंने बताया कि अटल जी का मार्गदर्शन उनके राजनीतिक जीवन की दिशा तय करने वाला रहा। उन्होंने कहा कि सत्ता सेवा का माध्यम है और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचना ही सुशासन का वास्तविक अर्थ है। शिविर में नगर परिषद द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आवासीय एवं सामाजिक भूखंडों के पट्टे वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक श्रीचंद कृपलानी ने लगभग 80 से अधिक आवासीय पट्टे लाभार्थियों को सौंपे, जिसमें नगर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य, युवा, महिला और वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह वितरण नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने और सुशासन की दिशा में नगर परिषद की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, वरिष्ठ नेता पारस पारख, डॉ जे.एम. जैन, चांदमल सोनी, चंद्रमोहन गुप्ता, श्री कैलाश मूंदड़ा (वैदिक विश्वविद्यालय चेयरमैन), नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे। सभी अतिथियों का स्वागत नगर परिषद के सहायक अभियंता सत्यप्रकाश प्रजापत द्वारा उपराना ओढ़ाकर किया गया।
पुष्पांजलि एवं शपथ कार्यक्रम:
सुशासन दिवस के अवसर पर नगर परिषद निंबाहेडा में आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने समस्त नगर परिषद अधिकारियों और कार्मिकों को सुशासन शपथ दिलाई। इस शपथ में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनता के प्रति जवाबदेही, पारदर्शिता और सेवा भाव का संकल्प लिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.