24 News Update Udaipur. उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पी 121 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इक़बाल सक्का को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर एक बार फिर मानद डॉक्टर रेट, व प्रोफेसर, के साथ शांतिदूत की उपाधि से नवाजा गया।
महात्मा गांधी ग्लोबल प्रेस फाउंडेशन भुवनेश्वर ओडिशा ,भारत, एम, जी, जी, एफ, यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा यु,एस,ए, द्वारा गांधीवादी दर्शन शांति और मानवता के शांति दूत के रूप में हस्त निर्मित विश्व की सबसे छोटी सोने की कलाकृतियों के माध्यम से विश्व को शांति का संदेश देते रहे हैं डॉक्टर सक्का की इस विशेष उपलब्धि के लिए गांधीवादी संस्थान इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट का सेल्फ रिलायंस द्वारा आयोजित एम, जी, जी, पी, एफ, के डायरेक्टर डॉक्टर अल्बर्ट डुमल व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऋषिकेश आचार्य, ग्लोबल पेस यू, एस, ए, के डायरेक्टर डॉक्टर बी, सतीश कुमार ने डॉक्टर सक्का को मानद डॉक्टर रेट, प्रोफेसर के साथ-साथ शांति दूत की उपाधि का प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल प्रदान किया।
गांधी जयंती पर डॉक्टर सक्का को यू ,एस,ए,की एम,जीजी, पी,एफ,यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा, द्वारा मानद डॉक्टरेट, व प्रोफेसर के साथ शांतिदुत की उपाधि से नवाजा

Advertisements
