24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर में गहलोत और पायलट को लेकर लगे आपत्तिजनक पोस्टर, कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है। शहर में रविवार सुबह उस वक्त सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रतापनगर चौराहे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर दिखाई दिए। इन पोस्टरों में दोनों नेताओं को ‘गद्दार’ करार देते हुए उन्हें वक्फ बिल का विरोधी बताया गया है।
पोस्टर में गहलोत और पायलट की तस्वीरों के साथ उन्हें “धर्म, वतन और पूर्वजों का गद्दार” बताया गया है। हालांकि यह पोस्टर किसने लगाए, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन कांग्रेस ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ ने इसे भाजपा की करतूत बताया और कहा, “हमारे नेताओं को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। पोस्टर चुपचाप लगाए गए हैं, किसी ने सामने आकर जिम्मेदारी नहीं ली। भाजपा ऐसे हथकंडों से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।” पोस्टर सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और उन्होंने इसे लेकर कड़ा विरोध जताया है। वहीं पुलिस प्रशासन भी मामले की जांच में जुट गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही जा रही है। वैसे सीसीटीवी से शाम तक पुलिस को पता लग जाना चाहिए था कि पोस्टर आखिर किसने लगाए? क्योंकि हाइवे पर सभी ओर कैमरे लगे हुए हैं। घटना के बाद शहर की सियासी फिजा गर्मा गई है और आने वाले दिनों में इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.