Site icon 24 News Update

संविधान दिवस पर एनएसएस द्वारा शपथ ग्रहण एवं जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजन

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा(जयदीप जोशी)। नगर के बांसवाड़ा मार्ग आडीवाट स्थित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के बैनर तले संविधान दिवस हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की कॉलेज डायरेक्टर सौरभ पाठक की अध्यक्षता में हुआ। प्रारम्भ में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्राचार्य डॉ. दीपक पंड्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है। युवाओं का कर्तव्य है कि संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
छात्र-छात्राओं ने समिति गठन, प्रारूप समिति तथा संविधान के विभिन्न विषयों पर अपनी रोचक प्रस्तुति दी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों एवं विचारों के क्रियान्वयन पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करते हुए संवैधानिक मूल्यों को सर्वोपरि रखने की शपथ ली।
संचालन नेत्रा दवे, ध्वनि उपाध्याय, काव्यानी पटेल एवं आभार नयन भट्ट ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Exit mobile version