24 News Update उदयपुर. उदयपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सेवाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए नई पहल की गई है। अब गर्भवती महिलाओं को चेहरा पहचान के आधार पर पोषाहार पैकेट दिए जाएंगे। इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला पर्यवेक्षकों को मोबाइल फोन वितरित किए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर नमित मेहता और महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एन.एल. मेघवाल ने आज मोबाइल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेघवाल ने बताया कि पोषण ट्रेकर एप की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिले में कुल 2477 मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सेवाओं की निगरानी बेहतर हो सकेगी।
आंगनवाडी केंन्द्रों पर दी जाने वाली सेवाएं यथा पूरक पोषाहार, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शाला पूर्व शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, देखरेख, वृद्धि निगरानी, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण आदि की प्रभावी मोनिटरिंग इन स्मार्ट फोन के माध्यम से की जाएगी।
मेघवाल ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्रों के लाभार्थी जो कि गर्भवती/धात्री माताएं, 6 माह से 6 वर्ष के बालक जिनको पोषाहार और प्री स्कूल शिक्षा आंगनबाडी केन्द्रों पर प्रदान की जाएगी। उक्त सभी सेवाओं की मोनिटरिंग पोषण ट्रेकर एप्प के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी।
स्मार्टफोन के माध्यम से गर्भवती/धात्री महिलाओं को शत प्रतिशत पोषाहार वितरण कर डाटा एंट्री 6 माह से 3 साल तक बच्चों को पोषाहार वितरण, वृद्धि निगरानी पर मॉनिटरिंग, अतिकुपोषित बच्चों की मॉनिटरिंग, कुपोषित बच्चों की मॉनिटरिंग,आधारभूत संरचना अन्तर्गत शौचालय एवं पेयजल सुविधाओं की मॉनिटरिंग की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.