- 8 मार्च को महिला रोजगार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होगा
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। एकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन अब महिलाओं को रोजगार से जोडने के लिए नारी वैभव नाम से मुहिम शुरु कर रहा है। इसके तहत पहले चरण में 15 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोडा जाएगा।
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि समाज में कई सारी महिलाएं अशिक्षा या काम का माहौल नहीं मिलने के कारण रोजगार से नहीं जुड पा रही है, जबकि उनको रोजगार की सख्त आवश्यकता है। ऐसी महिलाओं का चयन कर नारी वैभव नाम से मुहिम शुरु की जा रही है। इसका शुभारंभ महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च शनिवार को बीएन कॉलेज के सामने स्थित होटल डी जगत में किया जा रहा है। पहले चरण में 15 महिलाओं को प्रतापनगर स्थित सेंटर पर सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसके बाद उन्हें रोजगार से भी जोडा जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं को बाद में सिलाई मशीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
संगठन के संरक्षक निर्मल कुमार पंडित ने बताया कि संगठन शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के मिशन पर काम रहा है। सिलाई प्रशिक्षण शिविर इसी मुहिम का हिस्सा है। संरक्षक डॉ विनोद पांडे ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण शिविर में ऐसी महिलाओं का चयन किया जा रहा है जो वास्तव में रोजगार की हकदार है। संगठन की इस पहल से कुछ महिलाओं का भी घर रोशन हो जाता है तो हमारा मकसद कामयाब हो जाएगा।

