Site icon 24 News Update

हवाई सेवाओं के रद्द होने पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने चलाई विशेष स्पेशल रेलसेवाएँ

Advertisements

24 News Update जयपुर। हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण यात्रियों के अतिरिक्त भार और सुविधा को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने साबरमती-दिल्ली-साबरमती और मुम्बई सेट्रल-भिवानी मार्ग पर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार, साबरमती-दिल्ली-साबरमती त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ियाँ 10 ट्रिप के लिए संचालित होंगी। गाड़ी संख्या 09497 साबरमती से सोम, बुध व शुक्र को 22.55 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 09.05 बजे आगमन और 09.15 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे दिल्ली पहुँचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09498 दिल्ली से मंगल, गुरु व शनि को 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 01.30 बजे आगमन और 01.40 बजे प्रस्थान कर 12.20 बजे साबरमती पहुँचेगी। यह रेलसेवा महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाडी, गुड़गाँव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में कुल 18 थर्ड एसी इकोनोमी और 02 पॉवरकार सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

साथ ही, मुम्बई सेट्रल-भिवानी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ियाँ 7 ट्रिप के लिए संचालित होंगी। गाड़ी संख्या 09001 मुम्बई सेट्रल से मंगल व शुक्र को 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 07.20 बजे आगमन और 07.30 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे भिवानी पहुँचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09002 भिवानी से बुध व शनि को 14.35 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.15 बजे आगमन और 21.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुँचेगी। इस रेलसेवा का मार्ग बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशनों से होकर जाएगा। इस ट्रेन में 14 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान, 01 पॉवरकार और 01 गार्ड डिब्बा सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर स्टेशन पहुँचें और अपने टिकटों की पुष्टि कर लें।

Exit mobile version