Site icon 24 News Update

उत्तर पश्चिम रेलवे ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 का शुभारंभ किया

Advertisements

पेंशनभोगियों को मिलेगी घर बैठे सुविधा, नवंबर माहभर चलाया जाएगा अभियान


24 News Update जयपुर/उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 4.0 का शुभारंभ किया है। महाप्रबंधक श्री अमिताभ के दिशा-निर्देशन में यह अभियान मंगलवार को रेलवे मुख्यालय में प्रारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य पेंशनभोगियों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सरल और सुलभ सुविधा प्रदान करना है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार यह अभियान 1 से 30 नवम्बर 2025 तक चलाया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर रेलवे मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पाण्डेय, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी श्री रूपेश सिंघवी, उप मुख्य लेखा अधिकारी (सामान्य) सुश्री स्वाती चूलेट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री प्रणव कुमार मिश्रा सहित बैंकिंग अधिकारियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 90 पेंशनभोगियों ने मौके पर ही अपने लाइव डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी किए। यह अभियान उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों में एक साथ संचालित किया जा रहा है।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रणाली के माध्यम से पेंशनभोगियों को अब पेंशन कार्यालय में उपस्थित हुए बिना ही अपने जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करने की सुविधा मिलेगी। यह न केवल प्रक्रिया को त्वरित बनाता है, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे परेशानी मुक्त अनुभव भी प्रदान करता है।
DLC अभियान 4.0 की प्रमुख विशेषताएं:
कार्यालयों, स्टेशनों और स्वास्थ्य इकाइयों में DLC शिविरों का आयोजन,
पेंशनभोगियों के लिए प्रशिक्षण सत्र और ऑनलाइन सहायता,
असमर्थ पेंशनभोगियों के लिए घर पर सेवा सुविधा,
तकनीकी सहायता हेतु हेल्पडेस्क और शिकायत समाधान टीम।
प्रमुख वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पाण्डेय ने कहा कि “उत्तर पश्चिम रेलवे अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है। यह अभियान सेवा वितरण में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी का उत्कृष्ट उदाहरण है।” उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी पेंशनभोगियों से अपील की है कि वे 30 नवम्बर 2025 तक इस अभियान में भाग लेकर अपना जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल रूप से जमा करें, ताकि पेंशन का निर्बाध वितरण सुनिश्चित हो सके। अधिक जानकारी के लिए पेंशनभोगी उत्तर पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या निकटतम रेलवे कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version