24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उत्तर भारतीय विकास संस्थान ने रविवार को न्यू केशव नगर में एक जनकल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए पानी पीने हेतु निःशुल्क परिंडे (पानी के बर्तन) वितरित किए गए। संस्थान के पदाधिकारियों ने नागरिकों को प्रेरित किया कि वे इन परिंदों को अपने घरों, छतों और गलियों में स्थापित कर पक्षियों की सेवा करें। संस्थान के अध्यक्ष अजब सिंह ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथ्वी पर हर जीव को जीवन का अधिकार है। जल बचाना, सेवा करना और पक्षियों के लिए जल प्रबंध करना सच्चे मानव धर्म का प्रतीक है।
इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रमुख पदाधिकारी श्री अजब सिंह, श्री अजय सिंह, श्री गणेश शंकर तिवारी, श्री बी डी यादव, श्री विजय बहादुर, श्रीमती मिना सिंह, श्री राकेश जी, डॉ. अरविंद सिंह समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी अध्यक्ष अजब सिंह यादव ने दी और सभी को इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
उत्तर भारतीय विकास संस्थान ने न्यू केशव नगर में बांटे परिण्डे

Advertisements
