24 News update निम्बाहेडा कविता पारख। वंडर सीमेंट लिमिटेड, आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा में नव चयनितग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीईटी) को यूनिट हेड नितिन जैन नेमार्गदर्षित करते हुए कम्पनी के विज़न और आगामी अवसरों के बारे में बताया और कहा की वंडर सीमेंट लि. में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को उŸारोŸार प्रगति के पर्याप्त अवसर उपलब्ध है, वंडर सीमेंट में चयनित होना ही आपके करियर का महत्वपूर्ण एवं जीवन की प्रगति का अहम हिस्सा है। जैन ने कम्पनी के शुरुआत से अभी तक सभी महत्वपूर्ण माईल स्टॉन को साझा किया और अवगत कराया की वंडर सीमेंट लि. की प्रर्यावरण अनुकुल एवं गुणवŸायुक्त उत्पादन से एक विष्वस्तरीय कम्पनी में पहचान बनी है, जिसमें सभी कार्मिकों का महत्वपूर्ण योगदान है और आप सभी भी इसी टीम का एक अभिन्न अंग बनेंगे।
इस अवसर पर कम्पनी के सी.सी.आर. भवन में आयोजितकार्यक्रम में कम्पनी के एच. आर. विभाग के प्रतिनिधियों ने यूनिट हेड श्री जैन से सभी नए ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीईटी) का परिचय करते हुए उनकी विषेष योग्यताओं के बारे में भी बताया। इस दौरान नव चयनितग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी ने कम्पनी की कार्यप्रणाली, निर्माण प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। इस अवसर पर वंडर सीमेंट के एच. आर, एडमिन एवं मैकेनिकल विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
वंडर सीमेंट के ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीईटी) को नितिन जैन ने किया मार्गदर्षित

Advertisements
