Site icon 24 News Update

निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस एवम् एन एस यू आई परिवार ने आतंकवादियों का पुतला फूंका,जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकियों द्वारा कायराना हमले की कड़ी निन्दा की गई

Advertisements

आतंकवादियों के हमले में मारे गए दिवंगत लोगों की आत्माओं की शांति के लिए रखा मौन,और दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कविता पारख

24 News Update निंबाहेड़ा । निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई परिवार द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बेसराण इलाक़े में मंगलवार को 26 पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निन्दा करते हुए युवा कांग्रेस तथा एन एस यू आई कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह आतंकवादियों की हृदय विदारक,बेहद निंदनीय और कायरतापूर्ण हरकत है।
उक्त कायरतापूर्व आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले को लेकर नगर में यहां स्थित परशुराम सर्कल पर बुधवार को शाम युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई परिवार के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला दहन किया और हमले में घायल हुए पर्यटकों के शीघ्र स्वस्थ्य होने तथा हमले में मारे गए निर्दाष बेगुनाह दिवंगत लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए,मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई। युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई परिवार द्वारा उक्त बर्बरतापूर्ण घटना की तीव्र निंदा करते हुए युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों के पुतले जलाए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवन्त सिंह आंजना, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह जादौन, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत जाट,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया,एन एस यू आई अध्यक्ष एवम् पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोमील चौधरी,साजन सोनी,नगर एन एस यू आई अध्यक्ष रोहित जाजू,पूर्व छात्रसंघ महासचिव अजय सिंह राजपुत, सहित बड़ी संख्या में निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Exit mobile version