24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। निकटवर्ती बडोली माधोसिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को धनतेरस के पावन अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने दुर्लभ औषधीय और ज्योतिषीय पौधों का पौधारोपण किया और दीपदान कर दीपावली की शुरुआत की।प्रधानाचार्य रवींद्र उपाध्याय ने बताया कि राजस्थान सरकार और शिक्षा विभाग की मंशा के अनुसार विद्यालय का रंगरोगन और सौंदर्यीकरण किया गया। कार्यक्रम में पारिजात, आंवला, अनार सहित अन्य पौधे लगाकर पहली बार शिक्षकों द्वारा दीपदान एवं धन्वंतरि पूजा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पौधारोपण प्रभारी व्याख्याता रामेश्वर मेघवाल, मदनलाल बलाई, रामेश्वर धाकड़, मदनलाल धाकड़ और नीरज धाकड़ सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक अनुष्ठानों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
निम्बाहेडा: धनतेरस पर विद्यालय में पौधारोपण और दीपदान, स्कूल का हुआ सौंदर्यीकरण

Advertisements
