Advertisements
कविता पारख
24newsupdate निम्बाहेडा। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत इकाई निंबाहेड़ा की जिला अध्यक्ष रेखा पारख के नेतृत्व में टीम ने नगर परिषद निंबाहेड़ा के नवनियुक्त आयुक्त कौशल कुमार खटुंबरा का स्वागत अभिनंदन किया। टीम ने केसरिया ऊपरना ओढ़ाकर एवं मानवाधिकार सुरक्षा संगठन का प्रतीक चिन्ह देकर आयुक्त का उनके कार्यालय में अभिनंदन किया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मातृशक्ति सम्मान समारोह में नगर पालिका द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत, इकाई निंबाहेड़ा की जिला उपाध्यक्ष संगीता दक, सपना नाहर और शिल्पा चोरड़िया उपस्थित रही।

