Site icon 24 News Update

उदयपुर में पहली बार आयोजित होगी ‘नाईट वुमन रन’, ‘सेफ वुमन, सेफ उदयपुर’ थीम पर दौड़ेंगी महिलाएं

Advertisements

24 News Update उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के संदेश को लेकर पहली बार ‘नाईट वुमन रन’ का आयोजन किया जा रहा है। यशवंत फाउंडेशन और ग्लोबल पब्लिकेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली यह अनोखी रात्रि दौड़ ‘सेफ वुमन, सेफ उदयपुर’ थीम पर आधारित होगी। इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को एक निजी रिसोर्ट में आयोजित समारोह में किया गया। कार्यक्रम में महिला पुलिस अधिकारी चेतना भाटी, अर्थ स्किन केयर की दीपा सिंह, यशवंत फाउंडेशन की कनिष्का श्रीमाली, शी सर्कल इंडिया की तारिका भानुप्रताप और डॉ. सोनू जैन ने भाग लिया।

2 किलोमीटर की दौड़, 2 आयु वर्ग
आयोजन में 2 किलोमीटर की दौड़ रखी गई है, जिसमें दो आयु वर्ग – 15 से 35 वर्ष एवं 36 से 65 वर्ष की श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। यशवंत फाउंडेशन की डायरेक्टर कनिष्का श्रीमाली ने बताया कि दौड़ की शुरुआत महाकालेश्वर मंदिर से होगी और राजीव गांधी गार्डन में इसका समापन होगा। दोनों श्रेणियों में 6-6 विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण डी-कैथलोन की ओर से किया जाएगा।

सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल हेल्थ पार्टनर के रूप में टी-शर्ट, एम्बुलेंस व मेडिकल टीम की सुविधा उपलब्ध कराएगा। प्रतिभागियों के लिए संजीवनी नेचुरल केयर की ओर से हाइजेनिक रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी रहेगी। इस आयोजन में अर्थ डायग्नोस्टिक, जैन जागृति सेंटर महिला शाखा, डी-कैथलोन, अनुष्का एकेडमी, गीतांजली मेडिकल कॉलेज, शी सर्कल इंडिया, जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन समेत कई संगठनों का सहयोग रहेगा। आयोजन का प्रबंधन मेवाड़ी रनर्स और ग्लोरी इवेंट द्वारा किया जाएगा। ग्लोबल पब्लिकेशन के डायरेक्टर रवि मल्होत्रा ने बताया कि इस नाईट रन के माध्यम से शहरवासियों को महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण का सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version