उदयपुर हेल्पिंग युथ संस्थान एवं शुद्धर्म ग्रुप के सयुक्त तत्वधान मैं आगामी 5 अक्टूबर 2025 (रविवार) को अशोका ग्रीन्स शोभागपुरा, उदयपुर में आयोजित होने वाले “कन्या शक्ति पूजन – 2025” कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन आज बोहरा गणेश जी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ।
मंदिर के पंडित जी की उपस्थिति में पोस्टर का अनावरण किया गया और कार्यक्रम की सफलता हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया गया.
संस्थान अध्यक्ष दिव्येश बन्दवाल ने बताया कि इस आयोजन में 501 कन्याओं का पूजन, प्रसाद एवं सम्मान किया जाएगा, जिसका उद्देश्य समाज में कन्या शक्ति के महत्व को उजागर करना है।
पोस्टर विमोचन मैं संस्थान के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी भी थे विनीत चौहान, महेंद्र खटीक, तनिष्क चौधरी, पप्पी कुरडिया आदि थे.
उन्होंने उदयपुरवासियों से आग्रह किया कि इस धार्मिक-सामाजिक कार्य से जुड़कर बेटियों के सम्मान में अपना योगदान दें.
“कन्या शक्ति पूजन – 2025” का पोस्टर विमोचन बोहरा गणेश जी मंदिर में सम्पन्न

Advertisements
