Advertisements
24 news Update उदयपुर. भाजपा की नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डा अलका मूंदड़ा का भाजपा उदयपुर देहात के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली के नेतृत्व में शॉल, उपराणा ओढ़ा कर स्वागत किया ।
पुष्कर तेली ने कहा कि संगठन महिला सशक्तिकरण और महिला नेतृत्व को आगे बढ़ा रहा है । प्रदेश से लेकर मंडल स्तर की कार्यकारिणी में महिलाओं हेतु पद रिजर्व रखें जाकर उन्हें अवसर दिया जा रहा है । डा अलका मूंदड़ा की नियुक्ति से उदयपुर संभाग में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं में उत्साह है ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री ललित सिंह सिसोदिया,जिला उपाध्यक्ष घनश्याम मेनारिया,भाजयुमो जिला महामंत्री यशवंत पुरोहित,मुकुल मेहता,अशोक लोहार समेत भाजपा एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

