24 News Update सलूंबर। नवनियुक्त अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सलूंबर का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का सब जगह अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। आगे भी इनको जारी रखेंगे और जिले के हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप आखिरी छोर तक के व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सलूंबर की स्थित और लोगों की आवश्यकता के अनुरूप कार्य करेंगे।
जनसुनवाई कार्यक्रमों के दौरान आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। जिले की समस्याओं का आकलन कर समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सभी विभागों का समन्वय कर सामूहिक प्रयास किए जाएगें। आमजन के लिए प्रशासन के द्वार हमेशा खुले रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के ज्वाइन करने के बाद जिले के अधिकारियों समेत गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अधिकारियों से अतिरिक्त जिला कलक्टर का परिचय करवाया।
उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त अतिरिक्त जिला कलक्टर सिरोही से स्थानांतरित होकर आए हैं। निवर्तमान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत का उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मु.आबु रोड सिरोही पर स्थानांतरण हुआ है।
इससे पूर्व श्री सापेला बांसवाड़ा, हनुमानगढ़ और सिरोही अतिरिक्त जिला कलक्टर पद पर सेवाएं दे चुके हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.