24 News Update उदयपुर। जनाना अस्पताल में बुधवार को दो नवजातों के अदला-बदली के मामले में गुरुवार को बच्चों और उनकी माताओं की पहचान हो गई। एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि दोनों नवजातों और प्रसूताओं की पहचान के लिए ब्लड ग्रुप, सोनोग्राफी रिपोर्ट, जन्म का समय और अन्य तथ्य गहनता से जांचे गए। इसके बाद मीरा नगर निवासी अनिता रावत को बेटी और चित्तौड़गढ़ निवासी रामेश्वरी सोनी को बेटा सुपुर्द किया गया।
डॉ. सुमन ने कहा कि पेरेंट्स इस पुष्टि से संतुष्ट हो गए, जबकि लगभग 15 दिन बाद डीएनए जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध होगी। साथ ही आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विपिन माथुर के निर्देश पर एक कमेटी गठित की गई है, जो पता लगाएगी कि यह गलती कैसे हुई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
मामला तब शुरू हुआ जब ऑपरेशन थिएटर में दोपहर करीब 12 बजे आधे घंटे के अंतराल में दो प्रसूताओं ने बच्चे जन्म दिए। अस्पताल स्टाफ ने नवजातों की सूचना उलट-पुलट दी, जिससे परिजन असंतुष्ट हो गए और हंगामा हुआ। सूचना पर हाथीपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.