Site icon 24 News Update

रेलवन ऐप पर न्यू इयर सेल, अनारक्षित टिकट पर 3% की सीधी छूट, 14 जनवरी से 6 छह माह तक प्रायोगिक योजना, डिजिटल भुगतान को मिलेगा बढ़ावा

Advertisements

24 News Update उदयपुर। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को सीधे 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से अगले छह महीने तक प्रायोगिक रूप से लागू की जाएगी।
अब तक रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक दिया जाता था, लेकिन नई व्यवस्था के तहत 14 जनवरी 2026 से रेलवन ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों (यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि) से अनारक्षित टिकट लेने पर यात्रियों को सीधी 3 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेल मंत्रालय ने डिजिटल टिकट बुकिंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है। यह छूट रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट की डिजिटल बुकिंग पर लागू होगी, हालांकि आर-वॉलेट को इससे अलग रखा गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आर-वॉलेट के माध्यम से टिकट बुक करने पर पहले की तरह 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की व्यवस्था जारी रहेगी, जबकि अन्य डिजिटल माध्यमों से भुगतान करने पर सीधी छूट मिलेगी।
यह प्रावधान 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगा। इसके बाद सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा योजना की समीक्षा की जाएगी और आगे का निर्णय लिया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से न केवल डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि टिकट काउंटरों पर भीड़ कम होने के साथ यात्रियों को त्वरित और सुविधाजनक सेवा मिलेगी।

Exit mobile version