24 न्यूज अपडेट, जयपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस–बीकानेर–बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा की शुरुआत की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने यह जानकारी दी। गाड़ी संख्या 21903 बांद्रा टर्मिनस–बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 मई 2025 से प्रत्येक सोमवार को रात्रि 11:25 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर अगले दिन मंगलवार को शाम 8:40 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 21904 बीकानेर–बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 मई 2025 से प्रत्येक बुधवार को सुबह 8:50 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर अगले दिन गुरुवार को सुबह 6:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेडता रोड, नागौर, नोखा और देशनोक स्टेशनों पर ठहरेगी। साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 02 सेकंड एसी, 18 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच, और 02 पॉवर कार शामिल हैं।
बांद्रा टर्मिनस से बीकानेर के लिए नई साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा शुरू, 26 मई से होगा संचालन

Advertisements
