24 न्यूज अपडेट उदयपुर। मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम व जन जन की आस्था के केंद्र सांवलिया जी मंदिर मंडफिया में अमावस्या पर भारी भीड़ उमड़ी जिसमें कुछ युवाओं के बेकाबू होने, रेलिंग तोड़ने व भगदड़ मच जाने का वीडियो आज वायरल हुआ। इससे सोशल मीडिया पर कई तहर की चर्चाएं चल पड़ीं। दोपहर बाद तक जो वीडियो सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे थे, उनको अचानक डिलीट किया जाने लगा व पता चला कि भगदड़ मचने की बात फेक है व ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। इस बारे में 24 न्यूज अपडेट ने जब मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर से पूछा तो उन्होंने कहा कि भगदड़ जैसा कुछ भी नहीं हुआ है। यह तथ्य एकदम गलत है, ऐसे तथ्यों से मंदिर की बदनामी होती है। वीडियो में दिख रहे तथ्यों पर जब हमने उनसे चर्चा की तो उन्होंने कहा कि कुछ युवा दर्शन करने की जल्दबाजी में रेलिंग से निकल कर गार्डन में आ गए। ऐसा अक्सर तब होता है जब बहुत ज्यादा भीड़ होती है व युवा दर्शन को उतावले होकर अपनी बारी का इंतजार किए बिना दर्शन करने को आतुर होते हैं। आज आमावस्या पर हजारों लोगों की भीड़ है व अनुशासित रूप से दर्शन करवाए जा रहे हैं। सारी व्यवस्थाएं ही भक्तजनों के लिए ही बनी हुई है। कुछ युवाओं की टोलियों ने यह वीडियो बनाकर उसे भ्रामक सूचनाओं के साथ प्रसारित कर दिया जो अनुचित हैं। उनके पास पूरे राजस्थान से इसे लेकर फोन आ रहे हैं।
अभी दर्शनार्थी कतारों में लग कर भगवान के दर्शन कर रहे हैं। जो लोग गार्डन में कूदे वो बिना दर्शन के रह गए। अगर सिस्टम से जाते तो वो भी दर्शन कर लेते। मंदिर में लाइन तोडना व रेलिंग को कूदते हुए तोड़ देना सही नहीं है। सब्र रखनी चाहिए थी। मंदिर मंडल की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ क्या एक्शन लें क्योंकि वे भक्जन ही तो हैं। वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि कूदने वाले सभी यंग लोग हैं। आज गनीमत रही कि किसी का हाथ पैर नहीं टूटा। कल तो एक दर्शनार्थी का इसी प्रकार के प्रयास में पैर फ्रेक्चर हो गया था। आज हजारों लोग दर्शन कर चुके हैं। सुबह साढे पांच से दर्शन हो रहे हैं व पूरा कोरिडोर खचाखच भरा है। 12 बजे दर्शन बंद होते समय का यह वीडियो प्रतीत होता है।
प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने अपील की कि किसी भी धार्मिक स्थान पर जाएं तो सब्र जरूर रखें। अनुशासन बनाए रखें सारे इंतजाम उन्हीं के लिए तो हैं। सबको दर्शन लाभ मिले यही तो सब चाहते हैं। इसी के तहत दर्शन के नियम बनाए गए हैं। मंदिर परिसार में पर्याप्त बेरिकेड लगाए गए हैं व सांवलियाजी मंदिर का कोरिडोर सबसे बड़ा कोरिडोर है। हम प्रयास कर रहे हैं कि अब बाहर से ही रांउंड करते हुए दर्शन की व्यवस्था की जाए।
सांवलियाजी मंदिर में भगदड़ को लेकर आई नई अपडेट, प्रशासनिक अधिकारी ने यह कहा

Advertisements
