24 News Update श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश)। एकादशी के अवसर पर शनिवार को श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित प्रसिद्ध वेंकटेश्वर मंदिर में भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें 8 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के दौरान धक्का-मुक्की में मंदिर की रेलिंग टूट गई। रेलिंग गिरते ही लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और भगदड़ मच गई। मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 20 सीढ़ियां हैं, जहां यह हादसा हुआ। कई श्रद्धालु वहीं दब गए और महिलाएं-बच्चे बेहोश हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने घायलों को निकालकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया और कई को मौके पर ही सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की। फिलहाल सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है।
राज्य की गृह मंत्री अनीता ने हादसे पर दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में मंदिर में 1500 से 2000 श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन एकादशी होने के कारण भीड़ कई गुना बढ़ गई थी।
श्रीकाकुलम वेंकटेश्वर मंदिर को “उत्तर का तिरुपति” कहा जाता है। भगवान वेंकटेश्वर (श्री विष्णु) को समर्पित यह प्राचीन मंदिर 11वीं–12वीं सदी में निर्मित माना जाता है। एकादशी और कार्तिक मास के अवसर पर यहां हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

