Site icon 24 News Update

नाबालिग से रेप केस में लापरवाह थानाधिकारी सस्पेंड, आईजी ने विभागीय जांच शुरू की

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर में 15 साल की नाबालिग से रेप और गर्भवती होने के मामले में मांडवा थाने के सीआई देवीलाल मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है। उदयपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर थानाधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
मामला 28 जून 2025 का है, जब पीड़िता के परिजनों ने मांडवा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बजाय मामला पंचायत में सुलझाने की सलाह दी। इसके बाद 17 अगस्त को पीड़िता ने दोबारा थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़िता के पिता ने बताया कि नवंबर 2024 में उनकी बेटी जंगल में लकड़ी लेने गई थी। तभी आरोपी सरदीराम ने चाकू दिखाकर उसका रेप किया। डर के कारण बच्ची ने किसी को नहीं बताया। बाद में जब उसकी तबीयत बिगड़ी, तो जांच में पता चला कि वह गर्भवती है। मजबूरी में परिवार उसे गुजरात के निजी अस्पताल ले गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया।
गांव लौटने पर आरोपी ने पीड़िता और उसके परिवार को धमकाया और नवजात को जबरन छीन लिया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मांडवा थानाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
जब यह मामला आईजी तक पहुंचा, तो लापरवाही उजागर हुई और थानाधिकारी देवीलाल मीणा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए।

Exit mobile version