24 News Update उदयपुर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को उदयपुर की ऐतिहासिक धरती पर एक नया और गौरवपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। आज़ाद भारत के इतिहास में पहली बार अग्निशमन सेवा से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का राष्ट्रीय स्तर का भव्य टूर्नामेंट उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल अग्निशमन सेवाओं के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि मेवाड़ की शौर्य, सेवा और समर्पण की परंपरा को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त रूप से स्थापित करेगा।
इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में देशभर के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 1500 से अधिक अग्निशमन अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। आयोजन का जिम्मा नगर निगम उदयपुर एवं अग्निशमन विभाग को सौंपा गया है, जिसके तहत उदयपुर एक बार फिर राष्ट्रीय पहचान हासिल करेगा।
आयुक्त ने सौंपी जिम्मेदारी, शुरू हुई तैयारियां
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने इस प्रतिष्ठित आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी को सौंपी है। आयुक्त खन्ना ने कहा कि यह टूर्नामेंट केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उन वीर अग्निशमन कर्मियों के सम्मान का प्रतीक है, जो हर संकट, हर आपदा और हर चुनौती में अपनी जान की परवाह किए बिना नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देश एवं राज्यों के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, इसलिए प्रतियोगिता के हर पहलू में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही इस आयोजन के माध्यम से अग्नि सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और जनजागरूकता को भी नई दिशा मिलेगी।
2000 से अधिक अग्निशमन कार्मिक, रोमांचक प्रतियोगिताएं
इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 2000 से अधिक अग्निशमन कार्मिकों की सहभागिता रहेगी। प्रतियोगिताओं में उनकी शारीरिक दक्षता, व्यावसायिक कौशल, अनुशासन, टीम भावना और आपात परिस्थितियों में निर्णय क्षमता का प्रदर्शन होगा। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, आर्म रेसलिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, लॉन टेनिस, मस्टर, सीढ़ी दौड़, टेबल टेनिस, कुश्ती सहित
“सबसे ताकतवर अग्निशामक” और “अल्टीमेट फायर फाइटर” जैसी विशेष प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहेंगी। ये सभी प्रतियोगिताएं महाराणा प्रताप खेल गांव, फील्ड क्लब एवं लवकुश स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी।
फील्ड क्लब में होगा भव्य और रंगारंग उद्घाटन
टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह फील्ड क्लब उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। समारोह को भव्य एवं प्रेरणादायक बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उद्घाटन अवसर पर देश व राज्य के मंत्रीगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अग्निशमन विभाग के उच्चाधिकारी एवं विभिन्न राज्यों से आए अग्निशमन कार्मिक उपस्थित रहेंगे। मशाल प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। यह मशाल साहस, कर्तव्य और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक होगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं। प्रतियोगिता स्थलों का चयन, प्रतिभागियों के ठहराव, भोजन, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाएं, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता एवं अग्नि सुरक्षा को लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। नगर निगम, अग्निशमन विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि आयोजन पूर्णतः सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सफल हो।
गणतंत्र दिवस को मिलेगा विशेष गौरव
गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस ऐतिहासिक आयोजन का होना देश के लिए विशेष महत्व रखता है। यह टूर्नामेंट उन वीर अग्नि पुरुषों को समर्पित होगा, जो प्रतिदिन नागरिकों की सुरक्षा के लिए जोखिम उठाते हैं। यह आयोजन संदेश देगा कि राष्ट्र की सुरक्षा केवल सीमाओं पर तैनात सैनिकों से ही नहीं, बल्कि शहरों और गांवों में सेवा दे रहे अग्निशमन कर्मियों से भी सुनिश्चित होती है।
सेवानिवृत्त अग्निशमन अधिकारियों का होगा सम्मान
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि इस आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट सेवाएं देकर समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया।
मेवाड़ की धरती पर लिखा जाएगा गौरव का नया अध्याय
भारत के अग्निशमन कार्मिकों का यह राष्ट्रीय टूर्नामेंट उदयपुर और संपूर्ण मेवाड़ के लिए गौरव का क्षण होगा। यह आयोजन भविष्य में ऐसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा और उदयपुर को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा। 26 जनवरी से शुरू होने वाला यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट साहस, सेवा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मेवाड़ की धरती पर एक नया इतिहास रचने जा रहा है।

